• iconHukahan (Chakrahanshi Road), Sondhila, Buxar Muff, Buxar, Bihar
  • iconst.sitarampvtiti@gmail.com
  • icon+91 8987161928

Rules & Regulations

Rules & Regulations

केवल नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने के इक्षुक छात्र / छात्राओं के लिए ही नामांकन / Admission की सुविधा.

All India Trade Test [ अखिल भारतीय ट्रेड परीक्षा मे सम्मिलीत होने के लिये न्यूनतम अनिवार्य वर्ग उपस्थिति, संस्थान के वास्तविक कार्य दिवसों का 80 प्रतिशत होगा I


अनुशासन

संस्थान मे पढने वाले प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों से यह आशा की जाती है संस्थान के स्वस्थ वातावरण को बनाये रखने मे सहयोग देंगे एवं आत्म प्रतिष्ठा पूर्वक अपने छात्र जीवन का निर्वहन करें I



सामान्य नियम एवं नियमावली

1. प्रशिक्षणार्थियों के लिये Uniform [ सफ़ेद शर्ट, काला पैंट एवं काले जूते व मोजे ]अनिवार्य होंगे, वगैर Uniform संस्थान में प्रवेश बर्जित है

2. प्रशिक्षणार्थियों को नियत समय पर संस्थान मे आना होगा, किसी कारणवश विलम्ब होने पर प्रिंसिपल से आदेश अनिवार्य होगा

3. वैसे छात्र जो वर्ग की उपेक्षा करते रहने की प्रवृति विकसित कर लेते हैं, उन्हे निष्कासित किया जाएगा

4. संस्थान परिसर मे संस्था-प्रदत्त डायरी, परिचय पत्र एवं किताब नित्य लाना अनिवार्य होगा

डायरी खो जाने पर या फट जाने पर 100/- रू का आर्थिक दण्ड लगेगा

5. 1 सप्ताह अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थी, प्रिंसपल से आदेश लेकर ही वर्ग मे जा सकेंगे

अनुपस्थित रहने का प्रमाणपत्र के साथ समुचित कारण बताना होगा

6. संस्थान परिसर स्टैंड मे साईकिल/मोटर साईकिल पंक्तिवध लगायें एवं लॉक होना चाहिए

7. संस्थान की सम्पति प्रशिक्षणार्थियों के ज्ञान कौशल को समृद्ध बनाने के लिये है, अतः इनकी जिम्मेवारी से सुरक्षा मे सहयोग दे

8. जानबूझ कर या दुर्घटनावश हुए किसी भी संपत्ति की क्षति की पूर्ति प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत या सामुहिक जुर्माने के रूप मे की जाएगी

9. प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी अपने समान के प्रति सतर्क रहें

10. यदि किसी प्रशिक्षणार्थी को किसी बात से असंतोष हो तो प्रिंसपल से बात कर सुलझाएँ

11. प्रशिक्षणार्थी ऐसा कोई कार्य ना करे, जिससे संस्थान की प्रतिष्ठा का हनन होता है

12. कडा अनुशासन, ईमानदारी, आज्ञा अनुपालन, व्यवहार एवं वचन की विनम्रता संस्थान के अधिकृत व्यक्तियॉ एवं कर्मचारियो के प्रति आदर आदि प्रशिक्षणार्थियों के लिए मानक स्तर होंगे

13. अवांछित पुस्तके, पत्रिकायें अथवा कोई भी ऐसी वस्तु जो संस्थान के स्वस्थ संचालन मे बाधा बने, संस्थान मे लाना प्रतिबन्धित होगा

14. प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना परिचय पत्र संस्थान के प्रवेश द्वार पर दिखलाना होगा अन्यथा प्रवेश निषेद्ध होगा

15. संस्थान में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी अपना मोबाईल Silent Mode में हीं रखकर प्रवेश करें